एएमयू में कुलपति पद के पैनल में तीन नाम भेजे गए हैं। इसमें प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. फैजान मुस्तफा और प्रो. नईमा खातून का नाम है। सबसे अधिक प्रो. एमयू रब्बानी को 61 वोट, दूसरे नंबर प्रो. फैजान मुस्तफा को 53 और तीसरे नंबर प्रो. नईमा खातून को 50 वोट मिले हैं। ये नाम नवंबर 2023 में भेजे जा चुके हैं। अभी तक कुलपति पद के लिए इन पर मुहर नहीं लगी है। प्रो. रब्बानी एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में कार्डियोलाजी विभाग के चेयरमैन भी रह चुके हैं। प्रो. फैजान मुस्तफा विधि विभाग के प्रोफेसर रहे हैं। जबकि प्रो. नईमा खातून वर्तमान में एएमयू के वीमेंस कालेज की प्रिंसिपल हैं।
कोर्ट में भी चल रहा है विवाद
एएमयू कुलपति के पैनल के लिए हुई ईसी और कोर्ट की बैठकों की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने की थी। कुलपति पद के लिए प्रो. नईमा खातून ने भी दावेदारी की थी। प्रो. नईमा खातून कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज की पत्नी भी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए दोनों बैठकों में पैनल के लिए वोट भी डाला था और अपनी उपस्थिति में पैनल भी बनवाया। इस पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं। इस पर अंतिम सुनवाई 18 मार्च को होनी हैं। कोर्ट ने मामला लंबित होते हुए विजिटर यानी राष्ट्रपति को विवेकाधिकार के तहत कुलपति नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं, लेकिन कुलपति की नियुक्ति होने पर हाईकोर्ट का आदेश प्रभावी रहेगा।