जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में कुलपति पद के लिए 29 लोगों के नाम साक्षात्कार के लिए चुने गए हैं। सर्च कमेटी एक-एक आवेदक का साक्षात्कार लेकर प्रक्रिया पूरी करेगी। साक्षात्कार के लिए अलग-अलग ई मेल भेजे गए हैं। उन्हें अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है। उसमें से तीन या पांच नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे जाएंगे। यहां से अंतिम स्वीकृति के लिए विजिटर यानी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के पास नाम जाएंगे। पूरे देश से 143 शिक्षकों ने आवेदन किए थे। उनमें एएमयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज व उनकी पत्नी प्रो. नईमा गुलरेज सहित 20 से अधिक लोग शामिल हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सितंबर 2023 में जामिया मिलिया में कुलपति पद के लिए नाम मांगे थे। पूरे देश से 143 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। एएमयू से दावेदारी करने वालों में प्रो. अंजुम परवेज, काजी अहसान अली, प्रो. सरताज तबस्सुम, प्रो. असद उल्लाह खान, प्रो. नफीस अहमद खान, प्रो. सीमा हकीम, प्रो. मोहम्मद गुलरेज, प्रो. नजमुल इस्लाम, प्रो. नईमा खातून, प्रो. मुजाहिद बेग, प्रो. मोहम्मद रिजवान खान, प्रो. मोहम्मद जफर महफूज नोमानी, प्रो. अब्दुल अलीम और प्रो. कमरुल हसन अंसारी आदि का नाम शामिल है। जामिया मिलिया में कुलपति की नियुक्ति सर्च कमेटी के माध्यम से होती है। सर्च कमेटी शार्ट लिस्ट होने के बाद दावेदारों के साक्षात्कार लेती है। सर्च कमेटी में एएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. तारिक मंसूर भी शामिल हैं। प्रो. तारिक मंसूर एमएलसी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।