क्या बाहुबली “अतीक अहमद” की कब्र पर अखिलेश-डिंपल ने चढ़ाए फूल? जानें, वायरल तस्वीर की सच्चाई

March 06, 2024 | By Maati Maajra
क्या बाहुबली “अतीक अहमद” की कब्र पर अखिलेश-डिंपल ने चढ़ाए फूल? जानें, वायरल तस्वीर की सच्चाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव हाथ जोड़े हुए नज़र आ रहे हैं, तो वहीं डिंपल यादव के हाथ में गुलाब के फूल हैं।

यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अखिलेश और डिंपल, बाहुबली “अतीक अहमद” और उनके भाई अशरफ की कब्र पर श्रद्धांजली दे रहे हैं।