फैक्ट चेक – भारत में खेले जा रहे IND Vs BAN टेस्ट मैच में बांग्लादेशी क्रिकेट फैन ‘टाइगर रॉबी’ को पीटने का भ्रामक दावा किया गया

September 28, 2024 | By Maati Maajra
फैक्ट चेक – भारत में खेले जा रहे IND Vs BAN टेस्ट मैच में बांग्लादेशी क्रिकेट फैन ‘टाइगर रॉबी’ को पीटने का भ्रामक दावा किया गया

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी फ्लैग की पेंटिंग वाला लिबास पहने एक बेहोश व्यक्ति को पुलिस और अन्य लोग थामते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे है कि भारत की धरती पर खेले जा रहे भारत- बांग्लादेश टेस्ट मैच में एक बांग्लादेशी फैन की बुरी तरह पिटाई की गई।