डाॅ बाॅबी लूथरा सिन्हा

डाॅ बाॅबी लूथरा सिन्हा

सलाहकार संपादक - जनजातीय एवं पर्यावरण संबंधी मामले

सन् 2011-2016 में डाॅ बाॅबी लूथरा सिन्हा ने स्विट्जरलैंड-स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल से पीएच.डी की डिग्री और सन् 2018-2019 में दक्षिण अफ्रीका-स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ क्वाजूलू-नताल से सोशल एंथ्रोपोलाॅजी (सामाजिक नृविज्ञान मानव), राजनीति विज्ञान और अफ्रीकी शोध-अध्ययन में पोस्ट-डाॅक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है । उनकी मुख्य विशेषज्ञता प्रमुख रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में अवलोकित की गई है : समुदाय-आधारित विकासोन्मुख  कार्य और शोध के तरीके,डाॅक्यूमेंटेशन, शिक्षण-कार्य /प्रशिक्षण,परियोजना एवं उससे संबंधित कार्यान्वयन कार्य ; तथा मानव अधिकारों , सार्वजनिक नीति, शिक्षा, लैंगिक अधिकारों , जनजातीय अधिकारों, पर्यावरण अधिकारों इत्यादि । इतना ही नहीं, उनके द्वारा भारत ,दक्षिण एशिया , अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में जन-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर किये गये कार्यों में उनकी गहन अध्ययन एवं विशिष्टता परिलक्षित होती है। उन्हें  समुदाय-  आधारित सांगठनिक जीवन के प्रति अंतर्दृष्टि (फील्ड इमर्शन) ,मानव अधिकारों और आवास अधिकार दावा प्रक्रियाएंँ , प्रशिक्षण और मध्यस्थताओं जैसे अहम् विषयों में महारत हासिल है ।

उन्हें आपदा-प्रवृत्त एवं संवेदनशील तथा संघर्ष-प्रभावित क्षेत्रों के लिए समुचित तरीकों को कार्यान्वयन करने की विशेषज्ञता एवं अनुभव प्राप्त है । उनके कार्य का केंद्र-बिंदु समाज के हाशिये पर रहने वाले असुरक्षित लोगों का समाज में उचित स्थान दिलाना रहा है। इन लोगों में,  प्रमुख रूप से, महिलाएँ, बच्चे, जनजातियांँ विशेषकर असुरक्षित जनजातीय समूह सम्मिलित है। उन्होंने बहु-सांस्कृतिक संगठनों , देशों एवं भारत ,बांग्लादेश ,अर्जेंटीना , स्विट्जरलैंड ,घाना और दक्षिण अफ्रीका सरीखे देशों में विभिन्न समुदायों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने अंग्रेजी , स्पैनिश ,हिन्दी , पंजाबी ,उर्दू -पंजाबी एवं जर्मन भाषाओं में दक्षता हासिल की है।