गत 15 वर्षों से , डाॅ शुजात अली क़ादरी पत्रकारिता एवं सामुदायिक सेवा-कार्यो से संबद्ध रहे हैं । उन्होंने शैक्षणिक शिक्षा के रूप में बी.टेक एवं एम.टेक डिग्रियांँ हासिल की है । और उनका आर्टिफिशल इंटेलिजेंस विषय पर किये गये शोध कार्य सराहनीय रहे हैं । इस संदर्भ में, उन्हें पीएच.डी डिग्री से नवाजा गया । उन्हें सूचना एवं साइबर युद्ध जैसे मुद्दों की गहरी समझ है।
वे काफी अर्से से पत्रकारिता एवं स्वतंत्र लेखन- कार्य करते रहे है।वर्तमान में , वे “मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है।
वर्तमान में, चलाई जा रही नफरत की राजनीति पर अंकुश लगाने हेतु उन्होंने डीईएफआरएसी नामक फैक्ट-चेकिंग इकाई का गठन किया।