श्रीमती बिन्नी यादव

श्रीमती बिन्नी यादव

कार्यकारी संपादक

पत्रकार, फिल्म निर्माता एवं मीडिया अकादमिक, जाहिर तौर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीमती बिन्नी यादव ने भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्रों में करीब 20 वर्षों से राजनीति, पर्यावरण कानून, सामाजिक मुद्दों को वैचारिक कसौटी पर परीक्षण करते हुए तथा उन मुद्दों पर गहन रिपोर्टिंग की है ।

श्रीमती  यादव पत्रकारिता के उस कालखंड से ताल्लुक रखती है जब पत्रकारिता के क्षेत्र में तकनीकियों का द्रूतगामी परिवर्तन हो रहा था तथा उन परिवर्तनों के माध्यम से पत्रकारों को विभिन्न माध्यमों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा था । मसलन; ब्रोडशिट समाचारपत्रों के शोरगुल वाले समाचार कक्षों से मैग्ज़ीनों के चमकते कागजों पर लेखों का प्रकाशन होना तथा समाचार कक्षों में कम्प्यूटर का आना एवं टेलीविजन रिपोर्टिंग एवं एंकरिंग की शुरुआत, नए तकनीकों के माध्यम से समाचार का प्रकाशित होना एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से रिपोर्टिंग की शुरुआत। कहना गलत न होगा,पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रत्येक नया कदम चुनौती से भरा था। लेकिन इसे ही न्यूज मीडिया में काम करने का पर्याय है।

श्रीमती यादव के अनुसार उनके शुरुआती  प्रशिक्षण के दौर में, उन्हें फिरोजाबाद दंगो के पश्चात बच्चों और महिलाओं पर क्या गुजरी, इस विषय पर एक समावेशी फीचर लेखन का कार्य सौंपा गया । महिलाओं और बच्चों की उत्पीड़न एवं व्यथा का खुद अनुभव करते हुए श्रीमती यादव ने पत्रकारिता के इस यात्रा में अपने लिए एक नई भूमिका और दिशा इज़ाद किया। राजनीति, कानून, स्वास्थ्य एवं दक्षिण एशिया मामलों जैसै मुद्दों की रिपोर्टिंग एवं लेखन कार्य के दौरान, उन्हें जिस भावना से ज्यादा प्रेरणा मिली वह था मानव जीवन की चुनौतियाँ और उनकी जटिलताओं को सार्वजनिक पटल पर रखना।

अपने प्रोफेशनल करियर में, उन्हें फील्ड रिपोर्टिंग,समाचार-सृजन कार्य, डिजिटल न्यूज के विभिन्न आयामों पर कार्य करने का तथा डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण करने का भी अवसर प्राप्त हुआ।

श्रीमती यादव की अभिरुचि ,मानव हित से जुड़ी कहानियों , कानूनी-सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों , प्रवास, भौगोलिक राजनीति एवं पर्यावरण जैसे विषयों में रही है।

श्रीमती यादव ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में बतौर  प्रस्तुतकर्ता अपना योगदान दिया है। इतना ही नहीं, वे दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में स्थित कई मीडिया स्कूलों में फिल्म निर्माण-कार्य, स्क्रिप्ट लेखन-कार्य तथा मीडिया अनुसंधान एवं प्रशिक्षण और व्याख्यान के माध्यम से वैचारिक नेतृत्व प्रदान करना इत्यादि कार्यों में व्यापक रूप से संलग्न रही है।

वर्तमान में, श्रीमती यादव अंग्रेजी समाचारपत्र “द स्टेट्समैन”दिल्ली में कंटेंट एडिटर एवं दक्षिण एशिया मामलों की समाचार विवेचना करने वाली वेब मैग्ज़ीन में मैनेजिंग एडिटर के रूप में कार्यरत है।