
सन् 1984 में अंग्रेजी दैनिक “द टेलीग्राफ” के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ जुड़े श्री गौतम सेन ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत करते हुए तीन दशकों से ज्यादा समयकाल तक मीडिया-संबंधी कार्यों से संबद्ध रहे हैं। “द टेलीग्राफ” में अपने शुरुआती पत्रकारिता के दौर के पश्चात, श्री सेन अंग्रेजी दैनिक “द टाइम्स ऑफ इंडिया” में विभिन्न पदों एवं कई क्षेत्रों में 26 वर्षों तक कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने व्यवसाय के नए आयामों का सृजन करने के साथ-साथ —- एटीएल तथा बीटीएल—-बतौर एकाधिक कार्यक्षेत्रों के लिए नेशनल बिजनेस हेड के रूप में कार्यरत रहें हैं। उसी संस्था से, वे एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवानिवृत हुए थे।
वर्तमान में, वे एक अंग्रेजी दैनिक के सलाहकार के रूप में कार्यरत है। इसके अतिरिक्त , वे कुछेक कंपनियों को मार्केटिंग-संबंधी रणनीतियों तथा संचार-संबंधी जैसे मुद्दों पर परामर्श देते है।
उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल किया था। उन्होंने भोपाल-स्थित बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी से कानून विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त किया था। वर्तमान में, वे दिल्ली के कुछेक संस्थानों में मीडिया कानून एवं संचार के सिद्धांतों विषय पर शिक्षण-कार्य कर रहे है।