श्री वी. के. चेरियन

श्री वी. के. चेरियन

संपादक

विगत 43 वर्षों से दिल्ली में कार्यरत बतौर मीडियाकर्मी श्री वी.के. चेरियन ने काॅर्पोरेट / दूरसंचार संबंधी समाचारों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ उन क्षेत्रों के सार्वजनिक एवं निजी उपक्रमों में अहम् पदों पर दो दशकों तक काम किया । सन् 1980 के दशक में, श्री चेरियन ने दिल्ली- स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान एवं बर्लिन-स्थित आईजेआईडब्लू से पत्रकारिता-संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। भारत में दूरसंचार / डिजिटल रिपोर्टिंग की शुरुआत का श्रेय श्री चेरियन को जाता है ।

उन्होंने मुख्यधारा के अंग्रेजी समाचारपत्रों मसलन ; “डेक्कन क्रॉनिकल” , “अमृत बाजार पत्रिका” एवं “फाइनानसियल एक्सप्रेस”इत्यादि। उन्होंने दिल्ली में समाचारपत्र “हिंदू बिजनेस लाइन” की शुरुआती संपादकीय टीम के सदस्य के रूप में संपादकीय सार्थकता को मजबूती प्रदान किया । वे दूरसंचार- संबंधी महत्त्वपूर्ण पत्रिका “टेलिमैटिक्स इंडिया” और जैन टीवी द्वारा प्रकाशित पत्रिका “आईटी न्यूज” के बतौर संपादक के रूप में कार्यरत रहे हैं।

श्री चेरियन दूरसंचार-सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित मुद्दों के विशेषज्ञ है। उन्होंने निजी क्षेत्र के दूरसंचार कंपनियों जैसे; वोडाफोन, आईडिया, एमटीएस, बीएसएनएल एवं सीओएआई (दूरसंचार उद्योगों के एसोसियेशन) के लिए बतौर सार्वजनिक मामलों के अधिकारी के रूप में काम किया है ।

उनके लेखकीय योगदान के रूप में छह पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं । वर्तमान में, वे स्तंभकार, डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता, यूट्यूब निर्माता तथा टेक-मीडिया/ डिजिटल कंसल्टेंट के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

विवरण: http://www.vkcherian.in/